Open Ai Sora Free Tool Lanch

अब Ai की मदद से वीडियो बनाना और भी हो गया आसान अगर आप एक वीडियो क्रिएटर हो तो आपके लिए बड़ी राहत की खबर है क्योंकि Ai के जमाने में वीडियो बनाना और भी आसान होगा ai ने हाल ही में open Ai Sora टूल को लांच किया है। जिससे मदद से आप text इनपुट करके हाई क्वालिटी वीडियो क्रिएट कर सकते हो। यह तो कल ही 16 फरवरी 2024 में इंडिया में लॉन्च हुआ है। यह टूल बिल्कुल फ्री में है और इसकी अभी टेस्टिंग चल रही है। तो चलो जानते हैं आपके इस tool में क्या-क्या प्रीमियम फीचर मिलने वाले हैं जिससे आप एक हाई क्वालिटी वीडियो ऑडियो इमेज जनरेट कर सकते हो।

Open ai login


Sora ai tool use करने से पहले आपको सबसे पहले उसे पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा। अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर सर्च करना है Open ai Sora सर्च करने के बाद आपके सामने जो फर्स्ट लिंक आएंगे आपको उसे पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने राइट में log in और sine in का ऑप्शन आएगा आपको साइन इन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको अपना email और नया पासवर्ड क्रिएट करना है।

उसके बाद आपको साइन बटन पर क्लिक करना है। आपने जो भी ईमेल डाला है उसे पर आपको वेरिफिकेशन की लिंक आएंगे आपको वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करना है वेरीफिकेशन लिंक होने के बाद आपका Open ai Sora में अकाउंट क्रिएट हो जाएगा। फिर आप इसी टूल में वीडियो टेक्स्ट टू वॉइस इमेज जेनरेटेड यह सब Open ai tool में कर सकते हो।

Openai Sora How To Use In HIndi

Open Ai Sora Free Tool Lanch

इस टूल को use करना बहुत ही आसान है क्योंकि chart Gbt का ही नया टूल है। अगर आप पहले से ही chart Gbt को उसे करते हो तो आपके लिए इसी use करना बहुत ही आसान है। आपको इसमें टेक्स्ट जेनरेटेड इमेज जेनरेटेड टेक्स्ट टू स्पीक जेनरेटेड टैक्स तो वीडियो जेनरेटेड ये सब आपको इस टूल में ऑप्शन दिए गए हैं। अगर आपको वीडियो जनरेट करना है तो आपको टेक्स्ट टू वीडियो पर क्लिक करना है और आपने जो स्क्रिप्ट लिखी है आपको उसे स्क्रीन को उसे पेस्ट करना है आपके सामने वीडियो बनाकर तैयार हो जाएगा।

अगर आपको किसी एनिमल या किसी प्रोडक्ट के बारे में इमेज जनरेट करना है तो बस आपको इमेज जेनरेटेड का फॉर्म डालना है आपके सामने उसे प्रोडक्ट या एनिमल के रिलेटेड इमेज तैयार होकर आएंगे। इसी तरह आप इस टूल को आसानी से उसे कर सकते हो।

ai sora के नुकसान और फायदे

Ai Sora तो लांच होने के बाद मार्केट में बवाल मच गया है कि ग्राफिक डिजाइन की बहुत सारी जॉब जा सकती है। हाल ही में इंडिया में पेटीएम बैंक ओपन होने के बाद 13 लाख लोगों की नौकरी खत्री में आ गई है। अब Opne ai sora tool को लॉन्च करने के बाद बहुत सी ग्राफिक डिजाइन वालों की नौकरी जाने की सभवना है। क्योंकि जहां पर ग्राफिक डिजाइनर एक वीडियो क्रिएट करने का पैसे 1000 रुपए चार्ज करता था उसे वीडियो को क्रिकेट क्रिएट करने के लिए यह तो 5 मिनट में फ्री में बना दे रहा है। इसकी इसीलिए यह स्कूल ग्राफिक डिजाइन वालों के लिए बुरा साबित हो सकता है।

फायदे

यह तो उनके लिए वरदान की तरह साबित हो सकता है जो वीडियो क्रिएटर है और वह वीडियो बनाने के लिए बाहर पैसा नहीं देना चाहती। आपको सिर्फ आपके जिस भी टॉपिक पर वीडियो बनाना है आपको उसे chart Gbt की मदस से स्क्रिप्ट लिखना है और यह sora ai में pest करना है आपको यह ऑटोमेटिक 5 मिनट में वीडियो क्रिएट कर बना देगा।

Openai Sora Pricing

कंपनी ने यह sora ai अभी पब्लिक के लिए लॉन्च नहीं किया है, इसके लिए हम उसकी प्राइस के बारे में कुछ भी नहीं कह सकते। लेकिन बड़े-बड़े न्यूज साइट का कहना है कि यह टूल 1 साल तक फ्री रहने वाला है क्योंकि यह तो नया-नया लांच हो गया है इसके लिए 1 साल तक ग्राहकों को ये टूल फ्री सर्विस प्रोवेड करने वाला हैं। जब पेड किया जाएगा तो इस टूल2 की मंथली price होगी 50 से 100 डॉलर month

तो दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में sora ai के टूल में जानकारी दी है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप यह जानकारी अपने दिन से और फैमिली रहते हो।

हम इस ब्लॉग पर नए मोबाइल, कार, बाइक, और एआई के आर्टिकल अपलोड करते हैं। हमारा लक्ष्य लाखों User को High-Qualiti और उपयोगी जानकारी प्रदान करना है, ताकि वे सही निर्णय ले सकें।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment