Tata कंपनी ने अपनी नई कार tata curvv पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में लॉन्च कर दी है। अपनी पिछली कई दिनों से यह न्यूज़ सुनी भी होगी कि टाटा एक शानदार SUE को लॉन्च करने वाली है। तो टाटा कंपनी ने अपनी यह शानदार कर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है अब ग्राहक के car अपने लिए बुकिंग कर सकते हो। तो आप ही car लेने की सोच रहे तो तो चलो जानते हैं इसका आर्टिकल में आपको इस कर के बारे में सभी फिचर बताते हैं इस कर में आपको क्या-क्या पिक्चर देखने को मिलने वाली है और इस कर की ऑन रोड प्राइस क्या रहने वाली है।
Engine | Petrol/ Diesel |
Safety | ABS with EBD/ Multiple airbags |
Colors | 6 options available |
Tata Curvv Design Review
सबसे पहले कस्टमर को इस कार के बारे में जो पसंद आता है तो इस कार का डिजाइन इस car का डिजाइन काफी प्रीमियम है। इस कार को बनाते वक्त टाटा कंपनी ने कोई भी कार का कॉपी नहीं लिया है इस कार का डिजाइन काफी आधुनिक है।ये कार का डिजाइन स्पोर्टी जैसे लगती है।
इस कर के डिजाइन पर आपको कुछ लाइन दिखती है जो इस Car को बाटी शानदार और एडवांटेज बनती है। और सामने की ओर इस कार में आपको दो हेडलाइट दिए गए हैं। यह कार अलग-अलग कलर में लॉन्च कर दी गई है जिससे ग्राहक अपने मनपसंद कॉलर ले सकते ही।
Tata Curvv Interior
अगर हम टाटा कार कि अंदर की इंटरनल की बात करें तो इसमें आपको बढ़िया सा स्क्रीन मिलता है जिससे आप सभी फीचर को आसानी से कंट्रोल कर सकते हो। और इसका जो अंदर का डिजाइन है वह कैप्सूल साइड जैसा है जो काफी प्रीमियम और आधुनिक लगता है।
और इसमें आपको आरामदायक सीट दिए गए हैं जिससे आप लंबे समय तक इस कार में चलते समय बोर नहीं होने वाले हैं। अगर हम कर के अंदर की फीस की बात करें तो इसमें आपको बहुत ही बढ़िया फेस दिया गया है जिससे आप आराम से अपना सामान भी करी कर सकते हो।
Tata Curvv Engine Specifications
अगर हम Tata Curvv Engine के बारे में बात करें तो इसमें आपको पेट्रोल में दो इंजन मिलते हैं और डीजल में एक दिया गयाहै।
- 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल: यह इंजन 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ आता है।
- 1.2 लीटर टी-जीडीआई टर्बो पेट्रोल: यह नया इंजन 125 पीएस की पावर और 225 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
- डीजल इंजन
टाटा कर्व में एक डीजल इंजन का विकल्प भी दिया गया है:
- 1.5 लीटर डीजल: यह इंजन नेक्सन में इस्तेमाल होने वाला डीजल इंजन है। यह 118 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
यह तीनों इंजन बहुत ही पावरफुल है और एक काम टाइम में अच्छा स्पीड भी पकड़ लेते हैं और अच्छा माइलेज भी दे देते हैं।
Tata Curvv Safety Rating
अगर हम टाटा कर्वोन की सुरक्षा की बात करें तो टाटा टाटा कंपनी एक मिसाल है सुरक्षा के बारे में। टाटा कंपनी अपनी पिक्चर पर ध्यान देता है लेकिन उससे ज्यादा वह अपने कस्टमर की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देता है। टाटा करो यह कर 5.5 स्टार रेटिंग के साथ आता ही है इससे आप अंदाजा लगा सकती है कि यह कार्य कितनी सेफ्टी है।
टाटा करो मैं आपको सिक्स अरी बैक दिए गए हैं जिससे आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो और सेक्स एरोबिक एक साथ खुल जाते हैं और आप आपकी सेफ्टी बरकरा रहती है। और इस कर में आपको traction control भी दिया गया है जिससे अगर आपका कर का ब्रेक अचानक से लग जाता है तो आपके कर फिसलने के चांसेस बहुत कम रहते हैं।
Tata Curvv Mileage Per Liter Petrol
अगर हम टाटा करो कि माइलेज की बात करें तो इसमें आपको पेट्रोल इंजन पर 15 से 18 का पर किलोमीटर का माइलेज मिल जाता है। वही हम डीजल इंजन की बात करें तो इसमें आपको 18 से 21 तक का माइलेज दे जाता है। माइलेज का इस पर भी निर्भर रहता है कि ड्राइवर कैसी गाड़ी चला रहा है और रोड कैसा है अगर रोड अच्छा है और ड्राइवर भी एक जैसी गाड़ी चला रहे हैं तो आपका माइलेज और भी बढ़ सकता है।
Tata Curvv Colour Variants
Tata Curvv ने आपको सिक्स कलर अवेलेबल है आप अपना मनपसंद कलर ले सकते हो। टाटा कंपनी पहली ऐसी कर है जो इतनी कलर प्रोवाइड किए हैं।
- Flame Red
- Pristine White
- Opera Blue
- Pure Grey
- Gold Essence
- Daytona Grey
Tata Curvv On Road Price In India
अगर हम टाटा करो की प्राइस की बात करें तो टाटा करो में अलग-अलग प्राइस रह सकती है क्योंकि इसका इंजन अलग-अलग आता है टॉप मॉडल बेस्ट मॉडल इस पर इस कर का प्राइस डिपेंड करता है लेकिन इसका का प्राइस आमतौर पर 10 लाख से 19 लाख तक रह सकता है।
तो दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में डाटा कर्व के बारे में सभी प्रकार की जानकारी दी है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो आप आप अपने दोस्त के साथ ही जानकारी शेयर कर सकते हो और वैसे ही नहीं जानकारी जानने के लिए आप हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रह सकते हो।